Tuesday, December 16, 2025

पंडित प्रशान्त जी महाराज कथा कहने का कितना पैसा लेते हैं

हरिदासी रसोपासक पंडित प्रशान्त जी महाराज कथा कहने का कितना पैसा लेते हैं अक्सर ये प्रश्न आता है,
जिस पर यहां स्पष्ट किया जा रहा है कि पूज्य महाराजश्री प्रशान्त जी कथा कहने का कोई पैसा (धन) नहीं लेते हैं ।

अब प्रश्न आता है कि पंडित प्रशान्त जी महाराज कथा कहने का कोई धन नहीं लेते हैं तो उनकी व्यक्तिगत व्यवस्थाएं कैसे चलती हैं ?
इस प्रश्न के जवाब में स्पष्ट किया जा रहा है कि महाराज जी की कथा में भक्तों के द्वारा स्वेक्षा व स्वतंत्र रूप से जो कुछ भेंट किया जाता है उसी से सारी व्यवस्थाएं पूरी होती हैं ।

No comments:

Post a Comment

पंडित प्रशान्त जी महाराज के माता-पिता का नाम क्या है

पण्डित प्रशान्त जी महाराज जी महाराज के माता-पिता एकआध्यात्मिक ब्राह्मण कुल से है , पूज्य श्री प्रशान्त जी महाराज के माता पिता का नाम - पंडित...