Tuesday, December 16, 2025

पंडित प्रशान्त जी महाराज के माता-पिता का नाम क्या है

पण्डित प्रशान्त जी महाराज जी महाराज के माता-पिता एकआध्यात्मिक ब्राह्मण कुल से है , पूज्य श्री प्रशान्त जी महाराज के माता पिता का नाम - पंडित गणेश झा व माता का नाम श्रीमती सविता देवी है जो कि एक भक्तस्वभाव के आध्यात्मिक व्यक्ति हैं जिन्होंने पूज्य पंडित प्रशान्त जी महाराज को बाल्यकाल से ही अध्यात्म की ओर प्रेरित किया ।

पंडित प्रशान्त जी महाराज कथा कहने का कितना पैसा लेते हैं

हरिदासी रसोपासक पंडित प्रशान्त जी महाराज कथा कहने का कितना पैसा लेते हैं अक्सर ये प्रश्न आता है,
जिस पर यहां स्पष्ट किया जा रहा है कि पूज्य महाराजश्री प्रशान्त जी कथा कहने का कोई पैसा (धन) नहीं लेते हैं ।

अब प्रश्न आता है कि पंडित प्रशान्त जी महाराज कथा कहने का कोई धन नहीं लेते हैं तो उनकी व्यक्तिगत व्यवस्थाएं कैसे चलती हैं ?
इस प्रश्न के जवाब में स्पष्ट किया जा रहा है कि महाराज जी की कथा में भक्तों के द्वारा स्वेक्षा व स्वतंत्र रूप से जो कुछ भेंट किया जाता है उसी से सारी व्यवस्थाएं पूरी होती हैं ।

Pandit Prashant Ji Maharaj के बारे में

पण्डित प्रशान्त जी महाराज का जन्म एक सम्पन्न एवं विद्वान व धार्मिक मैथिल ब्राह्मण परिवार में 19 जुलाई (श्रवण मास के हरियाली अमावस्या) को समस्तीपुर में हुआ, जन्म के कुछ ही महीनों बाद महाराज जी का कानपुर आगमन हुआ और महाराज जी का बाल्यकाल कानपुर में ही रहा, जहां महाराजश्री न प्रारम्भिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर के बाद बी•एन•एस•डी• कॉलेज और फिर DAV कॉलेज से मास्टर डिग्री प्राप्त करते हुए, प्रशान्त जी महाराज ने सम्पूर्णा नंद संस्कृत विश्वविद्यालय से प्रथमा, पूर्व मध्यमा, उत्तर माध्यम, करते हुए नव्यव्यकरण विषय से शास्त्री करने के बाद महाराज जी ने पुराणेतिहास विषय से आचार्य कर , पुराणेतिहासाचार्य की डिग्री प्राप्त करने के बाद पूज्य महाराजश्री नें वृन्दावन में  साधु संतों व गुरुओं के चरणों का आश्रय लेकर श्रीमद् भागवत महापुराण के साथ साथ कई पुराणों , शास्त्रों, स्मृतियों पर महारथ प्राप्त की, पूज्य प्रशान्त जी महाराज ने बहुत कम उम्र में टटिया स्थान वृन्दावन के हरिदासी सम्प्रदाय (सखि सम्प्रदाय) के वर्तमान महामहिम गुरुदेव भगवान श्री श्री राधाबिहारी दास जु महाराज से मंत्र दीक्षा प्राप्त कर सखि सम्प्रदाय को अपना कर रसोपासना पद्धति पर चल रहे हैं, एवं वर्तमान में पूज्यश्री वृन्दावन में रहते हुए , देश-विदेश में श्रीमद् भागवत, श्री राम कथा, शिवपुराण, देवीभागवत, महाभारत आदि कथा एवं प्रवचन करते हुए सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार करते हुए रसोपासना पद्धति का विस्तार कर रहें हैं एवं अब तक लाखों लोग उनके प्रवचनों को सुन मांस, मदिरा, जुआ, आदि विकारों को छोड़ महाराज जी के बताए मार्ग पर चल कर अपना जीवन सार्थक कर रहें हैं ।
पूज्य प्रशान्त जी महाराज से आप संपर्क निम्न नम्बरों पर कर सकते हैं +919506560578 , +919454948949

About Pandit Prashant Ji Maharaj

प्रशान्त जी महाराज का जन्म एक सम्पन्न एवं विद्वान व धार्मिक मैथिल ब्राह्मण परिवार में 19 जुलाई (श्रवण मास के हरियाली अमावस्या) को समस्तीपुर में हुआ, जन्म के कुछ ही महीनों बाद महाराज जी का कानपुर आगमन हुआ और महाराज जी का बाल्यकाल कानपुर में ही रहा, जहां महाराजश्री न प्रारम्भिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर के बाद बी•एन•एस•डी• कॉलेज और फिर DAV कॉलेज से मास्टर डिग्री प्राप्त करते हुए, प्रशान्त जी महाराज ने सम्पूर्णा नंद संस्कृत विश्वविद्यालय से प्रथमा, पूर्व मध्यमा, उत्तर माध्यम, करते हुए नव्यव्यकरण विषय से शास्त्री करने के बाद महाराज जी ने पुराणेतिहास विषय से आचार्य कर , पुराणेतिहासाचार्य की डिग्री प्राप्त करने के बाद पूज्य महाराजश्री नें वृन्दावन में  साधु संतों व गुरुओं के चरणों का आश्रय लेकर श्रीमद् भागवत महापुराण के साथ साथ कई पुराणों , शास्त्रों, स्मृतियों पर महारथ प्राप्त की, पूज्य प्रशान्त जी महाराज ने बहुत कम उम्र में टटिया स्थान वृन्दावन के हरिदासी सम्प्रदाय (सखि सम्प्रदाय) के वर्तमान महामहिम गुरुदेव भगवान श्री श्री राधाबिहारी दास जु महाराज से मंत्र दीक्षा प्राप्त कर सखि सम्प्रदाय को अपना कर रसोपासना पद्धति पर चल रहे हैं, एवं वर्तमान में पूज्यश्री वृन्दावन में रहते हुए , देश-विदेश में श्रीमद् भागवत, श्री राम कथा, शिवपुराण, देवीभागवत, महाभारत आदि कथा एवं प्रवचन करते हुए सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार करते हुए रसोपासना पद्धति का विस्तार कर रहें हैं एवं अब तक लाखों लोग उनके प्रवचनों को सुन मांस, मदिरा, जुआ, आदि विकारों को छोड़ महाराज जी के बताए मार्ग पर चल कर अपना जीवन सार्थक कर रहें हैं ।
पूज्य प्रशान्त जी महाराज से आप संपर्क निम्न नम्बरों पर कर सकते हैं +919506560578 , +919454948949

पंडित प्रशान्त जी महाराज कहाँ रहते हैं

पंडित प्रशान्त जी महाराज के विषय में अक्सर ये पूछा जाता है कि महाराज जी कहाँ रहते हैं तो यहां स्पष्ट कर दिया जा रहा है कि प्रशान्त जी महाराज वर्तमान में वृन्दावन में रहकर सनातन संकृति का प्रचार प्रसार करते हुए देश-विदोशों में जा कर श्रीमद्भागवत कथा, राम कथा, शिवपुराण, महाभारत, देवीभागवत, गर्ग संहिता, वाल्मीकीय रामायण आदि की कथा कहते हुए लोगों का मार्गदर्शन करते है ।

पंडित प्रशान्त जी महाराज के माता-पिता का नाम क्या है

पण्डित प्रशान्त जी महाराज जी महाराज के माता-पिता एकआध्यात्मिक ब्राह्मण कुल से है , पूज्य श्री प्रशान्त जी महाराज के माता पिता का नाम - पंडित...