Wednesday, July 26, 2023

प्रशान्त जी महाराज विकिपीडिया

             पंडित प्रशान्त जी महाराज का जन्म समस्तीपुर के एक सम्पन्न एवं सम्मानित मैथिल ब्राह्मण परिवार में हुआ । जन्म के कुछ ही दिनों बाद आप अपने माता-पिता एवं भाई-बहनों के साथ कानपुर महानगर आगये और आपकी प्रारंभिक शिक्षा कानपुर में ही हुई, कानपुर के बी• एन• एस• डी• इंटर कॉलेज से शिक्षा पाने के बाद अपने कानपुर यूनिवर्सिटी से मास्टर किया ।
आधुनिक शिक्षा के साथ साथ आपने सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्व विद्यालय से नव्यव्यकरण से शास्त्री करने के बाद आपने पुराणेतिहास विषय से आचार्य किया । जिसके बाद वृन्दावन में साधु-महात्माओं के चरणों में रह कर एप श्रीमद्भागवत भागवत ग्रंथ पर महारथ हासिल किया ।
             
             वर्तमान में आप कानपुर में निवास करते हुए देश-विदेश में श्रीमद्भागवत कथा, राम कथा, देवीभागवत, शिवपुराण, विष्णुपुराण, वाल्मीकीय रामायण, गर्ग संहिता इत्यादि ग्रंथ पर प्रवचन कर सनातन धर्म एवं सनातन सभ्यता का प्रचार प्रसार कर रहें हैं ।




महाराजश्री के विषय में और अधिक जानने के लिए आप यूट्यूब पर -  BHAGWAT TV को सब्सक्राइब करें - BHAGWAT TV

No comments:

Post a Comment

Pandit Prashant ji maharaj Photo | प्रशान्त जी महाराज

Pandit Prashant ji maharaj Photo